छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई की ब्लॉक स्तरीय बैठक आज बरपाली मे आयोजित किया गया था!बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राजू खत्री संरक्षक घांसी गिरी गोस्वामी, बलराम वैष्णव, महासचिव फल्लेश पांडे, सचिव महेत्तर गिरी गोस्वामी,सह सचिव चित्रलेखा श्रीवास, मनोज राठौर योगेश साहू, सूर्यकांत राठौर, जगदीश पुरी, नरेश पटेल, संतोष रजक, मनहरण श्रीवास, शिवरतन कुर्रे, अशोक श्रीवास नील पटेल श्याम कंवर उपस्थित थे।
ब्लॉक अध्यक्ष राजू खत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले दिनों में जनहित,पत्रकार हित एवम सकारात्मक कार्य किये जायेंगे,साथ ही साथ संगठन की मजबूती व एकता बनाये रखने की बात कही। अंत मे संगठन के सभी सदस्यों का नवीनीकरण सदस्यों की कार्ड के लिए फॉर्म भी भर गया।
Read Next
20/12/2024
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन
20/12/2024
स्कूल में बच्चों को लगानी पड़ रही झाड़ू
20/12/2024
जहां भागवत कथा का गुणवान होता है, वहां प्रभु खुद दर्शन देते हैं।
19/12/2024
सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
19/12/2024
निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़: 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान
18/12/2024
बाबा गुरु घासीदास जयंती पर जिला स्तरीय लोक कला महोत्सव और सद्भावना शिविर का आयोजन
18/12/2024
गुरु घासीदास के 268वीं जयंती पर कोरबा सतनामी कल्याण समिति की ओर से 3 दिवसीय समारोह का आयोजन
17/12/2024
जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
17/12/2024
सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
17/12/2024
डी ओ जारी होने के बाद तिलकेजा नही हुई धान उठाव की बोहनी
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.