छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 8 दिसंबर से कोंडागांव में फिर से होगी शुरू, छूटे हुए अभ्यर्थियों को मिलेगी नई तारीख
कोंडागांव, 07 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया अब 8 दिसंबर से फिर से शुरू होने जा रही है।
बस्तर रेंज के जिला कोण्डागांव, कांकेर और नारायणपुर में आरक्षक पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया 27 नवंबर से रोक दी गई थी। अब उच्च न्यायालय ने इस पर लगी रोक हटा दी है और भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है।
कौन से अभ्यर्थी होंगे शामिल?
* 8 दिसंबर के बाद का प्रवेश पत्र जारी होने वाले सभी अभ्यर्थी।
* 27 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच जिन अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं हो पाई थी, उन्हें पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर द्वारा नई तारीख दी जाएगी।
क्या करें अभ्यर्थी?
* जिन अभ्यर्थियों का 8 दिसंबर के बाद का प्रवेश पत्र जारी हुआ है, वे निर्धारित तिथि और समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र न्यु पुलिस लाईन चिखलपुट्टी में उपस्थित हों।