कोंडागांव, 17 अगस्त 2024: कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बनियागांव में संचालित बस्तर रिवाइवल सोसाइटी नशा मुक्ति केंद्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस केंद्र में अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
संस्था के अध्यक्ष ने प्रेरणादायक भाषण देते हुए देशभक्ति की भावना जगाई। कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अध्यक्ष ने सभी अतिथियों, कर्मचारियों और हितग्राहियों का आभार व्यक्त किया।
यह कार्यक्रम न केवल स्वतंत्रता दिवस मनाने का अवसर था बल्कि नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक मंच बना।