कोण्डागांव, 23 नवंबर 2024: जिला मुख्यालय कोण्डागांव में 20 से 24 नवंबर तक आयोजित बस्तर ओलंपिक 2024 के समापन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। यह भव्य समारोह जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के नेतृत्व में 24 नवंबर को विकासनगर स्टेडियम में दोपहर आयोजित होगा। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ मंत्री केदार कश्यप, विधायक लता उसेण्डी, सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग, विधायक नीलकंठ टेकाम समेत अन्य प्रमुख स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोण्डागांव के जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वरिष्ट खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार और अन्य अधिकारियों ने शनिवार को स्टेडियम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा, परिवहन और अतिथि सत्कार जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और इन्हें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बस्तर ओलंपिक के इस आयोजन ने प्रतिभागियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया, वहीं जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ियों को अब संभागीय बस्तर ओलंपिक में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस आयोजन ने न केवल क्षेत्रीय खिलाड़ियों को मंच दिया, बल्कि स्थानीय संस्कृति और खेलों के प्रति उत्साह को भी बढ़ावा दिया। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा, जो इस आयोजन को और भी यादगार बनाएगा।