बरपाली महाविद्यालय में अंबेडकर जी को याद कर संविधान की प्रस्तावना का लिया गया शपथ
कोरबा/करतला- (सुखनंदन कश्यप)नेहरू युवा केंद्र कोरबा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार ) , कोरबा जिले के विकासखंड करतला के पूर्व NYV रामावातार बरेठ द्वारा शासकीय महाविद्यालय बरपाली मे 26 नवम्बर को सविधान दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि जे.बी.डी महाविद्यालय के प्रचार्या डॉ. प्यारे लाल आदिल सर द्वारा डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी का जीवन चरित्र एवं सविधान की व्याख्या कि एवं शासकीय महाविद्यालय बरपाली के डॉ. सी.पी. नंद सहा. प्रा.(भूगोल) , डॉ. ए. के. सिंह सहा. प्रा. (इंग्लिश) श्री एस. के. तांब्रे सहा. प्रा. (वनस्पति विज्ञान) डॉ. टी. एल. मिर्झा सहा. प्रा. (राजनीति विज्ञान) डॉ. राज लक्ष्मी सराफ सहा. प्रा.(वनस्पति विज्ञान) डॉ.व्ही. एम. अग्रवाल सहा. प्रा.( प्राणी शास्त्र) श्री दिनेश कुमार चंद्र सहा. प्रा.( समाजशास्त्र) श्री अरविंद कुमार खाखा (राजनीति विज्ञान) श्री आशीष कुमार वर्मा ( भौतिक) श्री दिगम्बार दास महंत ( हिंदी) सुश्री आयुषी बड़गे ( वाणिज्य) श्री आकाश वैष्णव ( वाणिज्य) श्री कोमलेश वैष्णव ( हिंदी) एवं समस्त शिक्षकगण ने सविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को याद किया एवं सविधान के प्रस्तावना की शपथ ली और सविधान दिवस के उपलक्ष मे भाषण प्रतियोगिता भी किया गया जिसमे प्रथम स्मृति दुबे दूतीया काजल बंजरे एवं तृतीय राजकुमारी पटेल को प्राप्त हुआ एवं एक पेड़ माँ के नाम से रंगोली प्रतियोगिता भी कराया गया जिसमे प्रथम हेमलता पटेल, काजल दूतीया , राजकुमारी, एवं तृतीय योगेश्वारी, आभा को मिला और अभी बच्चों का सहयोग रहा l