छत्तीसगढ़
बरछाटोला में दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ समापन
जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू हुए शामिल
छुरिया:शास. प्राथमिक शाला बरछाटोला दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के समापन अवसर परमुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू शामिल हुए।जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू ने अतिथियों,शिक्षागण, एवं आयोजनकर्ताओ को शुभकामनाएं देते हुए बच्चो को खेल के प्रति उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही खेल के अलावा पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही।साथ ही इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत झिथराटोला किशोर टेमरे,चंद्रहास घृतलहरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।