बोलेगा बचपन अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के नेतृत्व में बच्चों में आत्म-विश्वास को बढ़ावा देने और उनकी झिझक को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई है। इस अभियान के अंतर्गत आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता का जांजगीर ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संकुल स्तर से विकासखंड स्तर में हुए प्रतियोगिता में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों के मध्य आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने कविता वाचन एवं आत्म परिचय, कविता वाचन व पुस्तक वाचन, तात्कालिक भाषण, तात्कालिक निबंध एवं वाद विवाद प्रस्तुत, भाषण एवं निबंध लेखन में हिस्सा लिया जिसके तहत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री छिकारा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि बोलेगा बचपन अभियान बच्चों में अभिव्यक्ति का विकास करने चलाया जा रहा हैं।
इससे बच्चों में बोलने की झिझक दूर होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में मंच पर बोलने को लेकर हमेशा ही झिझक होती है। इस अभियान का उद्देश्य है कि बच्चे अपने जीवन में आगे बढ़े और बेझिझक होकर मंच पर बोले। बोलेगा बचपन के माध्यम से बच्चों की मंच पर बोलने की झमता का विकास किया जा रहा है। कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भारद्वाज, डीएमसी राजकुमार तिवारी सहित शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।