BREAKING
भोलापुर सोसाइटी में धान खरीदी का शुभारंभ
छुरिया :- 14 नवंबर से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य प्रदान खरीदी का शुभारंभ हुआ।छुरिया विकासखंड के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति भोलापुर में धान खरीदी का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि शीशपाल कुमार साहू, नकुल राम नेताम, हेतराम साहू, सरपंच रूखम प्रसाद पांडे, पुरन नेताम, रधुवीर ठाकुर एवं किसानों द्वारा धान काटा का विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।इस अवसर पर समिति प्रबंधक जागृतदास साहू , पटवारी राजेश नागदेवे,यूकेश धृतलहरे, बाबी पांडे ,यीशु मांडवी, दुकालूराम साहू, गोपाल साहू,राजू देवांगन, फगुआ चतुर्वेदी, गजेंद्र साहू ,तीलक ठाकुर,क्षत्रपाल,खोमन साहू आदि उपस्थित थे ।