छत्तीसगढ़शिक्षा

भारत स्काउट एवम् गाइड द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भव्य तिरंगा रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम

"कब-बुलबुल टीम का कार्य राष्ट्र निर्माण में सराहनीय पहल" - संजय उईके, सरपंच

कोंडागांव, 18 अगस्त 2024: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य तिरंगा रैली और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन 15 अगस्त 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा और उच्च प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंदरी में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि संजय उईके, सरपंच, की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कब मास्टर पवन साहू, हेडमास्टर बी आर तुरकर, और संकुल समन्वयक उमेश भारती के नेतृत्व में एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में ग्रामवासियों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रैली के बाद, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद कश्यप, और विशिष्ट अतिथि नडगु राम नाग द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद, विद्यालयीन छात्रों और कब-बुलबुल टीम ने रोचक मार्चपास्ट किया और देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।

मुख्य अतिथि संजय उईके ने कब-बुलबुल टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी गतिविधियाँ समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इस कार्यक्रम का संचालन कब-मास्टर पवन कुमार साहू द्वारा किया गया, और आभार व्यक्त बी आर तुरकर, प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। प्रतिवेदन संकुल समन्वयक उमेश भारती द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!