कोंडागांव 28 सितंबर 2024: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने आज 28 सितंबर को सरदार भगत सिंह की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर कब-बुलबुल टीम ने शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़ेबेंदरी में स्वच्छता रैली निकाली और गांव के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर के सामने दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
साथ ही, विभिन्न शालाओं में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। शासकीय प्राथमिक शाला बाजार पारा में सरदार भगत सिंह की जीवनी पर चर्चा की गई, जबकि टी डब्ल्यू डी देवखरगांव में रोचक नाटक प्रस्तुत किया गया। अन्य शालाओं में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, नृत्य नाटिका और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव और जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। सभी ने भगत सिंह के सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।