BREAKING
भालुओं का आतंक ग्रामीण पर किया हमला,
कोरबा- मोरगा (जुनापारा} गाँव में भालू के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस और वन विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जानकारी के मुताबिक घटना 11 नवंबर, 2024, दोपहर 2:28 बजे की है, जब 55 वर्षीय अमीर सिंह, पिता मिठ्ठू राम मंझवार, अपने मवेशियों को चराने जंगल में गए थे। – जंगल में अचानक उनका सामना एक मादा भालू और उसके दो शावकों से हो गया, जिससे भालू ने उन पर कूदकर हमला कर दिया। इस हमले में अमीर सिंह के हाथ और शरीर पर गहरी चोटें आईं है किसी तरह जान बचाकर वह गांव के पास निकट पहुंचकर एक किसान को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत डायल-112 और वन विभाग को सूचना दी।