बालक,कन्या प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय उतरदा में विधायक ने नाश्ता योजना का किया शुभारंभ
कोरबा – पाली विकासखंड के अंतर्गत संचालित बालक,कन्या प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय उतरदा में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने बच्चो को जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘ नाश्ता योजना ‘ अन्तर्गत नाश्ता वितरण कर शुभारम्भ करते हुये बच्चो को भजिया -चटनी परोसा गया। इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद पटेल के द्वारा बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ साथ नाश्ता प्राप्त होने से कुपोषण से पूर्ण मुक्ति तथा छात्र छात्राओं को स्कूल के प्रति आकर्षित करने में कारगर बताया।विकासखंड शिक्षाधिकारी पाली एस एन साहू द्वारा उद्बोधन में जिला प्रशासन की अभिनव पहल नाश्ता योजना को बच्चो के मानसिक एवं शारीरिक विकास में उपयोगी बताया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच ओमकार नेटी,एबीईओ मरकाम,नोडल प्राचार्य अंचल,सीएसी डी के सिंगौर,प्रधानपाठक सीआर आदित्य,एन एन नेटी, ग्राम सरपंच ओमकार नेटी, उपसरपंच इन्द्रसेन यादव,विधायक प्रतिनिधि नंद कुमार पटेल,सांई मन्नू राठौर,एसएमसी प्रमुख उत्तर कुमार खुसरो,विनोद डहरिया,समस्त शिक्षक स्टाफ रसोईया सबने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।