छत्तीसगढ़

बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन काव्य कौशल शिक्षा सेवा संस्थान के सहयोग से फरसवानी में हुआ संपन्न

कोरबा:- कोरबा जिला के करतला विकासखंड अंतर्गत आने वाला ग्राम फरसवानी में बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हुआ। कोरबा जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस. एन. केसरी, डॉ. सुमित गुप्ता नोडल अधिकारी कोरबा के मार्गदर्शन में पूरे कोरबा जिले में बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। जिस कड़ी में करतला बीएमओ डॉ रश्मी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में करतला ब्लॉक के फरसवानी, कराईनारा एवं सोहागपुर हाई स्कूलों में मनोज कुमार महंत नेत्र सहायक अधिकारी पीएचसी खरवानी द्वारा बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह में 16 से 18 वर्ष तक के 1173 बच्चो का आंखों का जांच कर एक रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसमें 50 बच्चों का दृष्टि दोष पाए गए।

 

बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के समापन ग्राम फरसवानी के हाई स्कूल से किया गया जहां काव्य कौशल शिक्षा एवं सेवा संस्थान के संस्थापक झामलाल साहू की उपस्थिति में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर संस्था के द्वारा विशेष रूप से शिविर को सफल बनाने के लिए भरपूर प्रयास रहा। फरसवानी हाई स्कूल में बाल नेत्र सप्ताह सुरक्षा शिविर में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जहां स्कूल के शिक्षकों द्वारा भी बच्चों को उत्साहित एवं प्रोत्साहित किया गया। काव्य कौशल शिक्षा एवं सेवा संस्था के संस्थापक झामलाल साहू ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि बच्चों को किसी प्रकार की समस्या अगर होती हैं तो वह अपने अभिभावक माता-पिता को बताते हैं उसी प्रकार आज सरकार बच्चों की छोटी से लेकर बड़ी समस्याओं तक चाहे वह शिक्षा से हो या स्वास्थ्य से हो उसके लिए भरपूर प्रयास कर रही है जिसका एक सामान्य उदाहरण बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह को लिया जा सकता है क्योंकि आने वाले दिनों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी उससे पहले बच्चों की आंखों से बनी समस्याओं से सरकार परिचित हों और इन समस्याओं का निदान समय रहते किया जा सके जिससे बच्चों का भविष्य हमेशा उज्ज्वल बना रहे हैं। बाल नेत्र सप्ताह सुरक्षा शिविर के समापन पर नेत्र सहायक अधिकारी मनोज महंत, रामगोपाल बियार सरपंच, RMA ईश्वर जायसवाल, फलेश पाण्डेय, सुखनंदन कश्यप, वासु प्रशिक्षण केंद्र से गुलाब चंद यादव,तिलक पुरी गोस्वामी, संजय महंत, प्रभारी प्राचार्य रोशनी प्रिया, व्याख्याता गीता देवी हिमधर, वीरेंद्र राठौड़ पीटी सर,RHO दीपक कर्ष सहित सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!