कोंडागांव, 14 नवंबर 2024: जिले के सरस्वती शिशु मंदिर बड़े कनेरा में बाल दिवस के अवसर पर पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए शारीरिक, बौद्धिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उनके प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश यादव ने चाचा नेहरू की जीवनी पर बच्चों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शंकर लाल पांडे, मंजू मरकाम, लेश्वर, अमृता गौरी, तीजबती, जगबती ममता सहित सैकड़ों विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे।
बालकों के बीच खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों ने कार्यक्रम को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया, जो बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुआ।