कोंडागांव, 14 नवंबर 2024: पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मड़ानार में बाल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बाल सांसद, स्काउट्स के बच्चों और प्रभारी शिक्षक शिवचरण साहू के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पं. नेहरू की तस्वीर पर विजय तिलक लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई, इसके बाद बच्चों और शिक्षकों ने उन्हें पुष्पमाला अर्पित की और बधाई दी। स्काउट संस्था की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती आरती बेर ने पं. नेहरू के लोकतांत्रिक, प्रगतिशील और समावेशी दृष्टिकोण पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके विचार और कार्य हमेशा हमारे आदर्श और राष्ट्र के आधारस्तंभ बने रहेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षिका रंजीता तिग्गा के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और कविताएं प्रस्तुत की गईं। विशेष रूप से दिव्यांग बालिका कु. पिंकी का नृत्य कार्यक्रम अत्यंत मनमोहक रहा।
प्रधानमंत्री पोषण प्रभारी ललिता समरथ के योजनानुसार, शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए नेवता भोज की व्यवस्था की। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन ने न केवल बच्चों को प्रेरित किया, बल्कि नेहरू जी के विचारों को भी जीवन में उतारने का संदेश दिया।