छत्तीसगढ़

बाबा गुरु घासीदास जयंती पर जिला स्तरीय लोक कला महोत्सव और सद्भावना शिविर का आयोजन

जांजगीर-चांपा बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय लोक कला महोत्सव (पंथी प्रतियोगिता) एवं अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन सी मार्ट परिसर कचहरी चौक जांजगीर में किया गया। महोत्सव का शुभारंभ विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप, विधायक पामगढ़ शेषराज हरबंश, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, कलेक्टर आकाश छिकारा सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के तैलचित्र पर दीप प्रज्वालित कर किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न पंथी दलों एवं छात्रावासों के छात्र -छात्राओं ने अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए बाबा गुरुघासीदास के उपदेशों और संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया। पंथी नृत्य प्रतियोगिता ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने मद्य निषेध दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। जिला स्तरीय लोक कला महोत्सव पंथी नृत्य में धरती के वरदान बलौदा दल प्रथम, द्वितीय धूम मचे पंथी पार्टी कोटिया एवं तृतीय संतराम जागृति पंथी पार्टी केरा। विजेता प्रथम एवं द्वितीय दल बेमेतरा में आयोजित पंथी प्रतियोगिता में जांजगीर का प्रतिनिधित्व करेगी।

कार्यक्रम में विधायक जांजगीर-चांपा ने कहा कि हमें बाबा गुरु घासीदास संदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंथी नृत्य जिले नहीं अपितु पूरे विश्व में प्रख्यात है। उन्होंने सत्य की आराधना के साथ समाज में नई जागृति पैदा की और अपने तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता के सेवा के कार्य में किया।
पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास को छत्तीसगढ़ के साथ पूरे विश्व मानता है। बाबा गुरु घासीदास ने हर समाज के विकास के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमें उनके संदेश को आत्मसात करना चाहिए। पूर्व सांसद कमला देवी पाटले ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों को जीवन में अपनाने और समाज में समरसता का संदेश को समझना है। गुरु घासीदास बाबा ने समाज को सुधारने समाज में फैले कुरीतियों को मिटाने का कार्य किया है। उन्होंने समाज में फैले कुरीतियां मिटाने के लिए गांव-गांव में जाकर सभी मनुष्यों को समाज में समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़वाल, गुलाब सिंह चंदेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाटले, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति देवी सिंह, रमेश पैगवार, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!