अंदकुरी गांडा समाज का जिला स्तरीय नवा खाई जोहार भेट कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
कोंडागांव, 23 सितंबर 2024: बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम खल्लारी में अंदकुरी गांडा समाज ने सदियों पुरानी परंपराओं को जीवंत रखते हुए एक भव्य जिला स्तरीय नवा खाई जोहार भेट कार्यक्रम का आयोजन किया।
ग्राम के मुख्य देवी माता मावली सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद समाज के सदस्यों ने आपस में गले मिलकर कुढ़ाई पान में नया चावल की चिवड़ा का आदान-प्रदान किया। महिलाओं द्वारा बनाई गई यह चिवड़ा समाज के सदस्यों के मस्तक पर टिकाकर हर्षोल्लास के साथ नवा खाई जोहार भेट की गई।
इस कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव अनिल कोर्राम, जिला अध्यक्ष करन कोर्राम, जिला सचिव बुधमन कुलदीप, युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल सहित समाज के अन्य पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम समाज की एकता और भाईचारे का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन सदियों पुरानी परंपराओं को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।