कोंडागांव (छत्तीसगढ़), 18 अगस्त 2024: 29वीं वाहिनी, आईटीबीपी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोंडागांव जिले के अमदईघाटी-धनोरा-ओरछा एक्सिस में एक पूर्ण डिमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान दो आईईडी बरामद की हैं।
18 अगस्त को, एक 40 सदस्यीय टीम, जो कि इंस्पेक्टर/जीडी राजकिशोर के नेतृत्व में थी, धनोरा से रैनार एक्सिस तक आर.एस.ओ. एंड डिमाइनिंग ऑपरेशन कर रही थी। इसी दौरान, सिपाही/जीडी राम कैलाश को मुरुम खदान के पास दो आईईडी मिलीं, जो कि एक मैकेनिज्म से जुड़ी हुई थीं। इन आईईडी को सड़क के बाईं ओर 20 मीटर दूर रखा गया था।
आईईडी मिलने के तुरंत बाद, आईटीबीपी की बीडीडीएस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से आईईडी को डिफ्यूज किया। इस सफलता के पीछे श्री महेंद्र प्रताप, सेनानी का मार्गदर्शन और द्वितीय कमान सैय्यद जावेद अली व उप सेनानी ऑप्स सुशील कुकरेती की उपस्थिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया गया है और सुरक्षा बलों के विरूद्ध होने वाली एक बड़ी घटना को टाला गया है। यह आईटीबीपी टीम की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।