कोरबा– आदिवासी बालक आश्रम चोढ़ा में पटवारी गोविंद कंवर द्वारा बच्चों को 2 नग फुटबॉल,फल,बिस्किट बांटे गए।उतरदा पटवारी गोविंद ने बताया कि बच्चों को फुटबॉल,केला, बिस्किट,सेव बाँटने का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास करना इस अवसर पर पूर्व सरपंच शत्रुहन सिंह करपे, कार्तिक राम सरुते,चंदर मरकाम,अधीक्षक लखन सिंह नेटी, दुर्गेश मरावी, गनपत सहित बड़ी संख्या में बच्चों उपस्थित थे।