BREAKING
ग्राम मंगियाटोला में प्राथमिक शाला अतिरिक्त भवन के भूमिपूजन में पहुंची छन्नी साहू
छुरिया:छुरिया विकासखंड के ग्राम मंगियाटोला में प्राथमिक शाला भवन न होने के कारण बच्चे झोपड़ी में बैठकर पढ़ाई करते थे जिसको लेकर ग्रामीणों विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था तथा उक्त स्कूल के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 8 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई ,जिसके पश्चात छन्नी साहू ने आज भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया इस मौके पर ग्राम पटेल चेतन कुंजाम,शाला विकास समिति धर्मेन्द्र पडौती,ग्राम प्रमुख उमेंद्र खुरश्याम,पूनम कोमरे, लखन मंडावी,द्वारका नेताम,वाकेश कंवर,कुलेश्वरी खुरश्याम,सुरेती कोमरे सहित ग्राम के प्रमुख जन उपस्थित रहें।