प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दस्तावेज सत्यापन पश्चात् संशोधित अनंतिम सूची के प्रकाशन उपरांत 02 दिसंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित
कोरबा- (सुखनंदन कश्यप) प्रधामनंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन का चयन कर जनपद पंचायत कार्यालय में दिनांक 23.10.2024 से दिनांक 25.10.2024 तक मूल दस्तावेज का परीक्षण किया गया। सत्यापन के उपरांत दस्तावेज में सही पाये जाने के पश्चात् अनंतिम मेरिट सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा कोरबा जिले के शासकीय वेब साईट www.korba.gov.in में सर्व संबंधितों के अवलोकनार्थ एवं दावा आपत्ति हेतु अपलोड किया गया है।
उपरोक्तानुसार संशोधित अनंतिम मेरिट सूची के समस्त कॉलमों का उम्मीद्वारों द्वारा सूक्ष्म अवलोकन कर 28 नवंबर 2024 से 02 दिसंबर 2024,सायं 5:00 बजे तक आवश्यक दस्तावेज सहित पुनः दावा आपत्ति इस कार्यालय में आमंत्रित किया जा रहा है। दावा आपत्ति केवल टंकण त्रुटि के संबंध में ही स्वीकार की जावेगी, किसी भी प्रकार का नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जावेगा।