सोनू के परिवार की मदद के लिए शांति फाउंडेशन आगे आया: गर्भवती मां और छोटे बच्चों का पुनर्वास
कोंडागांव, 29 नवंबर 2024: बीते दिन बम्हनी निवासी सोनू नामक व्यक्ति की जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार कार्यक्रम सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे विधि विधान के साथ कराया गया था। सोनू के इस दुनिया से चले जाने के बाद अब मृतक सोनू के परिवार की हालत बेहद दयनीय हो गई थी, जब वह कड़कती ठंड में अस्पताल की फर्श पर सोने को मजबूर थे। सोनू के निधन के बाद उनका परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया था, जिसमें केवल उनकी मां और छोटे बच्चे ही रह गए थे।
शांति फाउंडेशन ने इस परिवार की स्थिति को देखा और तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया। मां और बच्चों को चिन्हांकित कर कोंडागांव जिला मुख्यालय में संचालित शांति फाउंडेशन के पुनर्वास केंद्र में लाया गया। यहां मां का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें यह जानकारी सामने आई कि वह 4 महीने की गर्भवती हैं।
संस्था ने महिला की उचित देखभाल के लिए उसे पुनर्वास केंद्र में रखा, ताकि उसे अच्छा और पोषक आहार मिल सके और गर्भवती महिला व उसका बच्चा सुरक्षित रहे। साथ ही, छोटे बच्चों को भी ठंड से बचाने के लिए पुनर्वास केंद्र में रखकर उनका पालन-पोषण किया जा रहा है।
शांति फाउंडेशन की इस पहल से उन बच्चों और मां को एक नया जीवन मिल रहा है, और उनके स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर अब उम्मीद की किरण नजर आ रही है।