छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़सरकारी योजना
कोण्डागांव में अमृत सरोवर स्थलों पर 26 नवंबर को होगा संविधान दिवस का आयोजन
कोण्डागांव, 25 नवम्बर 2024: जिले में 26 नवम्बर 2024 को अमृत सरोवर स्थलों पर संविधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा एवं कलेक्टर कुणाल दुदावत और मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को भारतीय संविधान के प्रति जागरूक करना और उनके कर्तव्यों का महत्व समझाना है। साथ ही, ग्रामीणजन संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन करेंगे और संविधान के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लेंगे।