कोंडागांव, 23 नवंबर 2024: जिला स्तरीय बस्तर ओलम्पिक के तीसरे दिन बालक जूनियर वर्ग विभिन्न खेलों में अपना दम दिखाया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स विकासनगर स्टेडियम, कराते टाउन हॉल, खो-खो एन.सी.सी. ग्राउण्ड, व्हॉलीवाल व कबड्डी खेल परिसर बड़ेकनेरा रोड एवं बैडमिंटन विकासनगर इण्डोर स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें कोण्डागांव, फरसगांव, माकड़ी, बड़ेराजपुर एवं केशकाल विकासखंड से सम्मिलित हुए। आज के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि दीपेश अरोरा, सुश्री सोनमणी पोयाम पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधीगण की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किया गया।
*इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी*
जूनियर बालक वर्ग एथलेटिक्स 100 मी. दौड़ में मनोज कुमार नाग, 200 मी. में अक्षय कुमार, 400 मी. दौड़ में किशन लाल मण्डावी, रिले रेस 400 x 100 में प्रथम सोमारू, अजय, सुकचंद, पंचूराम, शॉटपुट कमलेश, डिस्कस थ्रो में नामदेव, जेवलीन में पीताम्बर एवं लम्बीकूद में ज्योतिस मरकाम, ऊँचीकूद में सहदेव मरकाम, बैडमिंटन में आर्यन नायडू युगल में शिवा साहू एवं मो. तहसीन रजा रहा, कराते में जितेन्द्र एवं सुमन मण्डावी खो-खो में कोण्डागांव ब्लॉक प्रथम रहा। कबड्डी में बड़ेराजपुर ब्लॉक व व्हॉलीवॉल में कोण्डागांव विजेता रहा। तीरंदाजी खेल में जूनियर बालक वर्ग में प्रथम जयकिशन सोरी, जूनियर बालिका में प्रथम रमशीला नेताम, सीनियर पुरूष प्रथम रंजू सोरी,, सीनियर महिला प्रथम सुशीला नेताम रहीं। आज के प्रथम तीन विजेताओं को व्यक्तिगत खेल में प्रथम 2000/- द्वितीय 1500/- तृतीय 1000/- एवं दलीय खेल में प्रथम 4000/- द्वितीय 3000/- एवं तृतीय 2000/- प्रदाय किया जाएगा। इसके साथ ही मेडल एवं प्रमाण पत्र व भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया।
कल 23 नवम्बर 2024 को बालिका 14-17 वर्ष का प्रतियागिता है, जिसमें एथलेटिक्स विकासनगर स्टेडियम, कराते टाउन हॉल, खो-खो एन.सी.सी. ग्राउण्ड, व्हॉलीवाल व कबड्डी खेल परिसर बड़ेकनेरा रोड, बैडमिंटन विकासनगर स्टेडियम कोण्डागांव में आयोजित होगा।