कोंडागांव में सोनी टीवी जापान एवं यूनिसेफ टीम दिल्ली का एकदिवसीय प्रवास,जिले में संचालित युवोदय कार्यक्रम का किया अवलोकन
कोंडागांव, 19 नवंबर 2024: सोनी टीवी जापान और यूनिसेफ दिल्ली की वरिष्ठ टीम ने आज मंगलवार को कोंडागांव जिला प्रशासन और यूनिसेफ की मदद से जिले में संचालित नवोदय कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने युवोदय द्वारा जिले में चलाए जा रहे हैं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया और समुदाय के साथ चर्चा की।
टीम ने कोंडागांव जिले के विकासखंड केशकाल अंतर्गत ग्राम सीकागांव में युवोदय द्वारा आयोजित पंथक कार्यशाला, पोषण पखवाड़ा और गर्भवती महिलाओं की मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों का अवलोकन किया। यूनिसेफ टीम ने युवोदय स्वयंसेवकों और समुदाय के सदस्यों से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी उनके व्यक्तिगत कहानियों को सुना और उनकी सराहना की।
इस प्रवास के दौरान जिला कार्यालय में कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत की उपस्थिति में सभी प्रतिनिधियों ने युवोदय स्वयंसेवकों से उनके कार्य अनुभव और आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की। यह प्रवास युवोदय कार्यक्रम की सफलता और प्रभाव को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।