होम
आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरपाली में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ
कोरबा-आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरपाली पं क्र 309 धान उपार्जन केंद्र में आज मंगलवार को धान खतीदी का शुभारंभ किया गया जिसमें किसान सुनील पाण्डेय के धान की बोहनी किया गया तथा यहाँ मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष भुवन कंवर उपाध्यक्ष मणिशंकर कश्यप बरपाली सरपंच सुमित्रा बाई, जनपद सदस्य राजू खत्री ,अजय सोनी ,लाल बहादुर ,विजय पांडेय,किशन अग्रवाल प्रवीण शर्मा,शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षक फड़ प्रभारी चंद्रशेखर कैवर्त तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर बलराम कश्यप उपस्थित थे!