BREAKING
एल्युमिनि एसोसिएशन द्वारा नवपदस्थ प्राचार्य का स्वागत किया गया
कोरबा -स्व प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैसमा में नव पदस्थ प्राचार्या डॉ0 साधना खरे जी का स्वागत महाविद्यालय के एल्युमिनि सदस्यों द्वारा किया गया।
महाविद्यालय की प्रगति तथा विद्यार्थियों के अच्छी शिक्षा के बारे में बात कही।
प्राचार्या डॉ0 साधना खरे जी ने एल्युमिनि सदस्यों का सहृदय आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्रति समर्पण भाव रखते हुए छात्रहित और महाविद्यालय हित के विषय में अपनी बात रखी।प्रमुख रुप से एल्युमिनि एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष यादव, सचिव प्रो0 राजू सिंह कंवर, एवं मृत्युन्जय यादव, विकास शांडेय, जय कुमार,शुभम शर्मा, प्रेम निर्मलकर उपस्थित रहें।