कोण्डागांव: जतापारा गोटिया पारा में पानी की गंभीर समस्या, ग्रामवासी गंदा पानी पीने को मजबूर
कोण्डागांव, 17 नवंबर 2024: जिले के सुदूर अंचल स्थित ग्राम पंचायत पेरमापाल के जतापारा गोटिया पारा में पानी की गंभीर समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। यहां के निवासी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं, जबकि सरकार ने नल जल योजना का वादा किया था।
ग्रामवासी बताते हैं कि वे कई बार हैंडपंप के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र में कुत्ता, बैल और सूअर भी वही पानी पीते हैं, जो ग्रामीणों को पीने के लिए मिल रहा है। इसके बावजूद इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
नल जल योजना के तहत पाइपलाइन और जल टंकी लगाने का दावा किया गया था, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि योजना केवल कागजों तक सीमित है। जतापारा गोटिया पारा में आठ घरों के लोग इस गंदे पानी पर निर्भर हैं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने सरकार और संबंधित अधिकारियों से जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने की अपील की है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके और वे स्वच्छ जल पीने के अधिकार से वंचित न रहें।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान कब तक करता है।