BREAKING

DDU GK वाई अंतर्गत संकुल स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 18 नवम्बर से

जिला परियोजना प्रबंधक मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि जिले में डीडीयू-जीकेवाई अंतर्गत प्रतिमाह रोजगार मेले आयोजित करने के निर्देश जारी किये गये है। रोजगार मेलों बेरोजगार युवाओं को विभिन्न उद्योगों, कंपनियों में सीधे रोजगार उपलब्ध कराने का एक प्रभावी माध्यम है। अतः वित्तीय वर्ष 2024-25 के माह नवम्बर 2024 में संकुल स्तर पर डीडीयू-जीकेवाई अंतर्गत 18 नवम्बर से रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद परिसर कुक्षी में 18 नवम्बर को जनपद पंचायत उमरबन की ग्राम पंचायत भवन कालीबावड़ी में 20 नवम्बर को जनपद परिसर सरदारपुर में 21 नवम्बर को, जनपद पंचायत बाग के आजीविका भवन बाग में 25 नवम्बर को तथा जनपद पंचायत तिरला की ग्राम पंचायत भवन सेमलीपुरा में 28 नवम्बर को रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा। उक्त रोजगार मेले प्रातः 11 बजे से आयोजित होंगे। इसके लिये कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त कर दिये गये है।

उन्होंने जिले के विकासखण्ड प्रबंधकों को निर्देश दिये है कि वे संकुल स्तर के समस्त स्व-सहायता समूहों, ग्राम संगठनों, सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों के माध्यम से इच्छुक बेरोजगार युवक,युवतियों को सूचित किया जावे। मेले के आयोजन में प्राथमिक रूप से ग्राम युवा पंजी में पंजीकृत युवाओं को अवसर दिया जाये तथा मेलों में सम्मिलित होने वाले युवाओं की काउंसलिंग की जाये, जिससे की अधिक से अधिक युवा कार्य स्थल पर उपस्थित हों। समस्त चयनित युवाओं का विस्तृत डाटावेज (पता, मोबाइल नं. एवं नियोक्ता संस्था का नाम इत्यादि) व नियोक्ता की जानकारी संधारित की जावें, ताकि इनके संपर्क में रहकर निरंतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित, उचित सहयोग आदि की व्यवस्था की जा सके। रोजगार मेलों में सम्मिलित होने वाली संस्थाओं, कंपनियों के प्रतिनिधियों को पंजीयन एवं चयन आदि कार्य करने के लिये सीएलएफ स्तर पर उपरोक्त तिथियों में बैठक व्यवस्था की जावे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!