करतला जनपद अध्यक्ष सुनीता कँवर ने की मनरेगा के सामग्री मूलक कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग
करतला :- जनपद पंचायत करतला की जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी कंवर ने जिलाधीश महोदय को पत्र देते हुए उनसे मनरेगा के सामग्री मूलक कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की उन्होंने पत्र मे जिला पंचायत में कुल ग्राम पंचायत 412 है सभी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है लेकिन जिला पंचायत कोरबा एवं जनपद पंचायत ( मनरेगा) के अधिकारियों द्वारा कुछ ही ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कार्यों की स्वीकृति एवं सामग्री मूलक कार्यों की राशि का भुगतान किया जाता है अर्थात जिन ग्राम पंचायत से भारी भरकम कमीशन की राशि प्राप्त होता है और मनरेगा से संबंधित अधिकारियों द्वारा कमीशन के चक्कर में मनरेगा अधिनियम गाइडलाइन को भूल गए हैं मनरेगा अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है जो कार्य मनरेगा का अधिनियम के विरुद्ध है,
उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट कहा है कि कुछ ग्राम पंचायत में सामग्री राशि का रेशियो 41% से 99% तक है जनपद पंचायत करतला,पौड़ी,पाली, के ग्राम पंचायत शामिल ने सूची उपलब्ध करा दी
जिला पंचायत कोरबा के अंतर्गत करतला पाली पौड़ी उपरोड़ा के कुछ ग्राम पंचायत में केवल सामग्री राशि का भुगतान 20 लाख से लेकर 1 करोड़ किया गया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है