कोरबा – छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण सक्ति योजना के अंतर्गत विद्यर्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई हैं छत्तीसगढ़ में इसे न्योता भोजन के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है !
जिसमे आज जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत गाडापाली में नास्ता कार्यक्रम में करतला जनपद अध्यक्ष सुनीता कंवर सरपंच पति अजय कंवर पूर्व सरपंच अमरसिंह कंवर CAC केदारनाथ कंवर प्रमोदकुमार श्रीवास विधायक प्रतिनिधि एवम सचिव ब्लाक कांग्रेस कमेटी करतला की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ अध्यक्ष महोदया द्वारा कार्यक्रम में नास्ता एवम मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया अंत मे मा शा के प्रधान पाठक द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया !