कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत कुदुरमाल मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया जहां उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर का वाहन मौके से फरार हो गया वही देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं युवक को जिंदा समझकर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक गेवरा बस्ती नराईबोध से माजदा वाहन में सवार होकर लगभग 12 लोग उरगा थाना अंतर्गत ग्राम भैसमा गिथोरी गांव में होने वाले डांस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे।इस दौरान 20 वर्षीय धीरज पटेल नामक युवक की तबियत खराब हो गई।वह उल्टी करने लगा माजदा वाहन के चालक ने सड़क किनारे वाहन खड़ा किया और युवक वाहन से नीचे उतर कर सड़क किनारे खड़ा होकर उल्टी कर रहा था इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रेलर वाहन ने युवक को चपेट में लिया। घटना के बाद ट्रेलर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।बताया जा रहा है कि ओवरटेक के चक्कर में यह हादसा हुआ है।
मृतक धीरज पटेल के बड़े पिताजी अश्वनी पटेल ने बताया कि धीरज को बचपन से ही डांस का शौक था और गांव में ही रहने वाले युवकों के द्वारा एक डांस ग्रुप बनाया गया था, जहां भाग लेने आ रहे थे और यह हादसा हो गया। मृतक 12वीं का छात्र था, इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।