कोरबा- ग्राम पंचायत सुपातराई के सामुदायिक भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व को धूम धाम से मनाया गया जिसमें उपस्थित गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे जिसमे पूर्व सरपंच मनहरन लाल पटेल फोटोगिरी गोरस्वामी ब्लाक कांग्रेस कमेटी बरपाली के उपाअध्यक्ष और सरपंच पति आत्माराम कंवर उपसरपंच शहुलास बाई गोरस्वामी एवं गोठन अध्यक्ष राधेश्याम पटेल रोजगार सहायक रामाधार रजक और सभी पंच और ग्रामीण उपस्थित रहे!
सभी ने मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिएऔर प्रसाद का वितरण किया गया!
और सभी ने एक दूसरे के साथ अपनी खुशियों को बाटा गया
सभी ग्राम वासियों ने ऐसे पर्व करवाने के लिए पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद कहा
यह दीपावली का पर्व एक ऐसा पर्व है जिसमें मनुष्य के छिपे अंधकार को दूर किया जाता है ,इस पर्व में मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना किया जाता है ,और यह पर्व हमारे भगवान राम असत्य पर सत्य की विजय कर अपने अयोध्या लौटे थे तभी से यह परंपरा चला आ रहा है,और दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम से पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है!