छत्तीसगढ़

पीएम आवास हितग्राहियों ने धनतेरस पर्व पर अपने आशियाने में किया परिवार सहित गृह प्रवेश

जांजगीर चांपा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के हितग्राहियो ने धनतेरस के सुअवसर पर गृह प्रवेश किया और दीपावली के अवसर पर भी गृह प्रवेश करेंगे।

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे की लगातार मार्गदर्शन मानिटरिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की जा रही है। सोमवार को भी जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला के माध्यम से भी जरूरतमंद परिवारों को पूर्ण आवास के हितग्राहियों को चाबी एवं स्वीकृति आदेश प्रदान किए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु जिला स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 9202400484 भी सुविधा के लिए जारी किया गया। शासन की मंशानुरूप हर व्यक्ति और परिवार को खुद का मकान प्रदान करना है। ऐसे परिवार जो आर्थिक समस्या के चलते अपना खुद का मकान बनाने में सक्षम नहीं होते हैं। उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अपने अरमानों को पूरा कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 से वर्ष 2023 तक जिले को 45436 हजार का टारगेट मिला था जिसमें दिसंबर 2023 तक 38 हजार 240 आवास पूर्ण किए गए वही दिसम्बर 2023 से अब तक 4 हजार 596 आवास को पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रकार जिले में 42 हजार 836 आवास को पूर्ण कर लिया गया। वहीं जिले को वर्ष 2024-25 में 41 हजार 674 स्थाई प्रतीक्षा सूची से एवं आवास प्लस से 6680 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इनमें से प्रतीक्षा सूची से 31 हजार 62 एवं आवास प्लस से 1290 आवास को स्वीकृत किया गया है। आवास को लेकर लगातार भूमिपूजन एवं गृहप्रवेश कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!