Uncategorizedखुलासा

दीपावली में घर तोड़कर मृत्यु भोज की परंपरा जानिए कहां का है प्रथा

दिवाली में घर तोड़कर मृत्युभोज की परंपरा, जानिए कहां होती है अनोखी प्रथा

 

कोरबा : आपने दिवाली के दौरान घरों में साफ-सफाई और रंगरोगन होते देखा होगा.लोग मिठाईयां बनाकर,दीये जलाकर इस पर्व को मनाते हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा रखने वाले आदिवासी पहाड़ी कोरवा और बिरहोर समुदाय के लोग अनोखे तरीके से दिवाली मनाते हैं. जहां एक ओर पूरी दुनियां अपने घरों को सजाकर दिवाली मनाती है,वहीं दूसरी ओर कोरवा और बिरहोर समुदाय के लोग अपने घरों को तोड़कर दिवाली मनाते हैं.

 

विरासत में मिली है यह परंपरा : जिला मुख्यालय से अंतिम छोर पर बसे लेमरू क्षेत्र के गांव कोराई, देवपहरी, देवदुआरी और छाताबहार में निवास करने वाले पहाड़ी कोरबा समुदाय के लोग दिवाली के दिन अपने घरों को तोड़ देते हैं. इसके बाद सगे संबंधियों को बुलाकर मृत्युभोज का इंतजाम करते हैं. ताकि पूर्वजों की आत्मा को शांत कर सकें.

 

ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर में हमारे किसी भी रिश्तेदार, पूर्वज की मौत हो जाती है. उसे हम तोड़ देते हैं. उस घर को तोड़ने के लिए हम दिवाली के दिन को ही चुनते हैं. दिवाली के दिन घर को तोड़कर क्रियाकर्म कर करके फिर नए घर में प्रवेश करते हैं. फिर इसी दिन नए घर को बनाने की शुरुआत भी करते हैं. यह परंपरा हमें पूर्वजों से मिली है. पुरातन काल से हम इसका पालन करते आ रहे हैं

 

परंपरा नहीं छोड़ना चाहते आदिवासी : वनांचल गांव देवदुआरी के निवासी बिरहोर समुदाय से आने वाले दिल राम कहते हैं कि हम गरीब आदिवासी जंगलों में ही रहते हैं. दिवाली का त्योहार हम वैसे नहीं मनाते जैसे अब मनाते हैं, बल्कि इस दिन हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं. परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर हम उसे मिट्टी देते हैं.इसके बाद दिवाली के दिन ही उस घर को तोड़ देते हैं. जिसमें किसी परिजन की मृत्यु हुई थी. हमारा घर मिट्टी का झोपड़ी का होता है, इसलिए उसे तोड़कर हम दूसरे स्थान पर घर बना लेते हैं. जिस घर में किसी पूर्वज की मौत होती है. हम वहां नहीं रहते. हमारे सियान लोगों से यह परंपरा हमें विरासत में मिली है.

 

मैं जब छोटा था तब बचपन में ही मेरे मां-बाप की मौत हो गई थी. इसके बाद किसी तरह बिना मां बाप के मेरा पालन पोषण हुआ. आज मैं अपने परिवार को आगे बढ़ा रहा हूं. कभी स्कूल का मुंह नहीं देखा, लेकिन अपने पूर्वजों से मिली परंपरा को भी नहीं छोड़ा. हम चाहते हैं कि यह परंपरा आगे भी जारी रहे. जो हमें पूर्वजों से मिली है, उसे हम नहीं छोड़ना चाहते- दिल राम, बिरहोर समुदाय

 

गांव में ना स्कूल है ना रोड ना बिजली : देव दुआरी के निवासी सोबिन साय कहते हैं कि हम सभी बिरहोर वनांचल में निवास करते हैं. यहां बिजली, पानी का भी इंतजाम नहीं है. सड़क तक नहीं गई है, गांव में अंधेरा छाया रहता है. सोलर प्लेट से लाइट का इंतजाम होता है. वह भी रात को थोड़ी देर के लिए ही रहती है. इसके बाद हम चिमनी के सहारे रात गुजरते हैं.

 

दिवाली वाली परंपरा हम सभी आदिवासी निभाते आ रहे हैं. हम गरीब किसी तरह अपना गुजारा करते हैं और किसी तरह गरीबी गुजारे में हम अपना जीवन बिता रहे हैं. लेकिन सभी अपनी परंपराओं से मानते हैं. इसे कोई भी छोड़ना नहीं चाहता, दिवाली पर मृत्यु भोज करना और घर तोड़ना लगभग सभी आदिवासी इसका पालन करते हैं- सोबिन साय बिरहोर, देवदुआरी निवासी परंपराओं को नहीं छोड़ना चाहते आदिवासी : कोरबा जिले को इसका नाम ही पहाड़ी कोरवाओं से मिला है. ऊर्जाधानी देवपहरी, देवदुआरी, कोराई, छाताबहार जैसे सैकड़ों गांव हैं. जहां विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग निवास करते हैं. ये आदिवासी आज भी अपनी सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा से जुड़े हुए हैं. आदिवासी आज भी बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. फिर भी पुरानी परंपराओं को छोड़ना नहीं चाहते.

 

फिर से दिवाली में निभाई जाएगी परंपरा : मॉडर्नाइजेशन और सूचना क्रांति के इस दौर में दिवाली के दिन घर तोड़ने वाली परंपरा बेहद अनोखी और रहस्यमयी भी है. आदिवासी सिर्फ इतना जानते हैं कि पूर्वज ऐसा करते थे और पूर्वजों से जो चीजें विरासत में मिली हैं,वो किसी हाल में नहीं छूटेंगी. इसलिए इन परंपराओं को आगे बढ़ाना वो अपना फर्ज और दायित्व मानते हैं. हालांकि इस तरह की परंपरा कहीं ना कहीं आदिवासियों के विकास में बाधक हैं. एक बार फिर पूरे भारत में दिवाली पर्व पर दीया और आतिशबाजी का उजाला होगा, तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के आदिवासी अपना घर तोड़कर अंधेरे में रात बिताएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!