BREAKING
दो बेटियों ने सब इंस्पेक्टर बन छुरिया क्षेत्र को किया गौरवान्वित – हारुन मानिकपुरी
राजनांदगांव :- छुरिया ब्लाक के ग्राम बखरूटोला निवासी कु. सोनिया साहू एवं ग्राम कल्लूटोला निवासी कु.साधना साहू के एस आई(सब इंस्पेक्टर) बनने पर श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रांत प्रमुख हारुन मानिकपुरी ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बधाई संदेश देते हुए कहा कि कु.सोनिया एवं कु.साधना ने अपने माता-पिता एवं परिवार का ही नहीं बल्कि छुरिया ब्लाक एवं राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है। मानिकपुरी ने इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।