छत्तीसगढ़
जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का किया निरीक्षण
जांजगीर चांपा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल रावटे ने जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम कटघरी एवं पिपरसत्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ ने योजनांतर्गत स्वीकृत निर्माणाधीन आवासों के हितग्राहियों से संपर्क कर आवास निर्माण के संबंध में जानकारी ली। सीईओ जिला पंचायत रावटे द्वारा योजना से संबंधित अधिकारियों को हितग्राहियों से समन्वय कर लगातार आवास निर्माण की देखरेख एवं निगरानी करने तथा हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए साथ ही आवास निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने कहा।