उत्तर भारत महाराजगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाराजगंज में दी 940 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाराजगंज के चौक पहुंचे और 940 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देकर वहां के निवासियों को दीपावली की सौगात दी उन्होंने मंच पर पहुँचते ही भारत माता की जय के नारे लगाए और बताया कि इन परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए महाराजगंज जनपद में आने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है मुख्यमंत्री ने कहा कि चौक समेत पूरे महाराजगंज क्षेत्र को 940 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला है, जो क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभ कामनाएँ दीं और विकास कार्यों में सहभागी बनने की अपील की इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित महंत दिग्विजय नाथ बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया और योगीराज गंभीर नाथ की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके पश्चात नगर पंचायत कार्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया मुख्यमंत्री ने कहा कि चौक के विकास में 940 करोड़ की यह राशि सोने पर सुहागा है, जो क्षेत्र के हर वर्ग को लाभान्वित करेगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज में 940 करोड़ की 505 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। जिले के मिनी गोरक्षनगरी चौक बाजार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जिले को यह सौगात दी चौक नगर पंचायत के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया