प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी में मरीजो से दुर्व्यवहार कलेक्टर एवं CMHO से की शिकायत।
कोरबा -स्वास्थ्य केंदों में पदस्थ कर्मचारी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है ताज़ा मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसवानी का है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से की है। मामला ग्राम फरसवानी का है जहां स्वास्थ विभाग में अपना देह दान करने वाले देह दानी राकेश कुमार श्रीवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने बेटे के जन्म प्रमाण पत्र को सुधारवाने गए थे। जहां हॉस्पिटल में पदस्त संजय केशरवानी ने राकेश को एक घंटे इंतेज़ार करने को कहा।और एक घंटे से संजय केशरवानी कुछ काम नहीं कर रहा था केवल मोबाइल में रील देख रहा था और स्टॉप के सदस्य से बात चीत कर रहा था एक घंटे इंतजार करवाने के बाद कर्मचारी ने मरीज़ का काम करने से मना कर दिया।
मरीज़ द्वारा काम के लिए कहने पर कर्मचारी द्वारा धौंस जमाना शुरु कर दिया गया और शिकायतकर्ता से दुर्व्यवहार करने लगा। मामले की शिकायत राकेश कुमार श्रीवास ने स्वास्थ्य मंत्री, जिला कलेक्टर सहित सीएमएचओ कार्यालय में की है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि हॉस्पिटल में कई कर्मचारी लंबे समय से पदस्त है जिनकी स्थानांतरण की आवश्यकता है। शिकायतकर्ता ने मामले की उचित जांच कर कार्यवाही की मांग की है।