उप जिला निवार्चन अधिकारी ने निर्वाचक नामावली कार्य का किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली कार्य का उप जिला निवार्चन अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 16, 17, 18, और वार्ड नंबर 19 के लिए नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों की उपस्थिति मे निर्धारित स्थलों स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर, गट्टानी स्कूल जांजगीर एवं बोन्गापारा स्थित केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने 16 अक्टूबर 2024 से आज दिनांक तक प्राप्त दावा आपत्ति के प्रारूप क, ख, ग में प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राधिकृत कर्मचारियों से ली एवं कार्यवाही करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार प्रशांत पटेल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।