दिपावली पर्व पर वृत्त विभाग ने ली श्रमिकों की सूध – हारुन मानिकपुरी
रायपुर:- श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी हारुन मानिकपुरी ने राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता भाग-एक के सहायक नियम 206 (2) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए माह अक्टूबर 2024 के वेतन का भुगतान दीपावली पर्व के दृष्टिगत दिनांक 28/10/2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में करने के निर्णय का स्वागत किया है। श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रदेश पदाधिकारी हारुन मानिकपुरी ने बताया कि वृत्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के अगुवाई में वृत्त मंत्रालय ने यह भी निर्णय लिया है कि व्यवसायिक सेवाओं हेतु अदायगी मद (जिससे कार्मिकों को भुगतान किया जाता हो) से किए जाने वाले भुगतान भी दिनांक 28 अक्टूबर एवं पश्चातवर्ती तिथियों में कार्मिकों को मजदूरी/पारिश्रमिक/मानदेय का भुगतान करने के फैसले लेने पर वृत्त मंत्रालय एवं वृत्त मंत्री का धन्यवाद प्रेषित किया है।