BREAKING
ग्राम डोंगानाला जंगलपारा में कोरवा आदिवासियों को ढोंढी के पानी से मिलेगी छुटकारा
मिली जानकारी के अनुसार आज दीनांक को ग्राम डोंगानाला जंगलपारा में जल जीवन मिशन के तहत जिले के 71 ग्राम सहित अन्य आदिवासियों के विरल बसाहटों के लिए PHE विभाग को 6.80 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। लोगाें को आज भी लंबी दूरी तय कर ढोंढी से पानी लाना पड़ता है। ग्रीष्म शुरू होने से पहले जल संकट शुरू हो जाती हैं। जल जीवन मिशन शुरू होने की वजह से हैंडपंप उत्खनन के लक्ष्य था। इस वजह से विरल बसाहट के पिछड़ी जनजाति के बसाहट में हैंडपंप की सुविधा से वंचित थे। हैंडपंप उत्खनन की स्वीकृति मिलने से विरल बसाहटाें में पेयजल की किल्लत नहीं होगी।
इस कार्य को नवंबर माह से शुरू कर अप्रैल तक पूरा किया जाएगा।