सूपातराई में एक स्कूल वेन जलकर खाक
कोरबा – उरगा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुपातराई में एक खड़ी स्कूल वेन में आग लग गई बताया जा रहा है की यह घटना तकरीबन 1:00 बजे की आस पास की है गाड़ी के मालिक का नाम अख्तर अली पिता हसमत अली गाड़ी नंबर C G 13 A J 7711 है जो पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है
इस वेन के मालिक से पूछने पर पता चला कि यह घटना साट सर्किट के वजह से घटना घटित हुआ होगा
सोमवार रात 1:00 बजे के आसपास की घटना है तो हम लोग सो गए थे जब टायर में ब्लास्ट हुआ तो हम लोग जागे देखा तो पूरी गाड़ी में आग लगी हुई थी जिसे बुझाने का प्रयास किया गया जब तक बुझा पाते पूरी गाड़ी जल कर खाक हो गई
मलिक ने अपनी सारी पूंजी लगाकर इस गाड़ी को खरीदा था और उसे के पी पब्लिक स्कूल में लगाया था और उसी से उसका जीवन यापन चलता था एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए कितने दुख की बात है जो अपने जीने के सहारा को जलते हुए देखें है
देखना यह है कि शासन प्रशासन इसके लिए क्या कर सकते हैं और इंश्योरेंस कंपनी इसकी कब तक क्षति पूर्ति कर शक्ति है!