जिले के प्रभारी सचिव सोनमणि बोरा ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की
जांजगीर-चांपा जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी सचिव श्री सोनमणि बोरा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी अधिकारियों की बैठक ली तथा जिले में चल रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, वनमंडलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय एवं सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव श्री सोनमणि बोरा ने विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं पेयजल, साफ-सफाई के लिए किसी भी आम नागरिकों को परेशानी न हो और असुविधा होने पर फीडबैक लिया जाए और समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएं। इसके अलावा प्रभारी सचिव ने मत्स्य पालन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, खाद बीज भंडारण, समाज कल्याण विभाग, धान खरीदी, रेशम, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों की जानकारी ली एवं रिक्त पदों पर भर्ती करने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने क्रोकोडाइल पार्क कोटमीसोनार में ईकोटूरिज्म, रिसोर्ट, रिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण की कार्ययोजना बनाने कहा। उन्होंने कहा कि जिले में रेशम कॉरिडोर, लाख के लिए प्रचुर संभावना है। इसको लेकर जिले के किसानों को प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ड्रोन दीदी के रूप में तैयार किया जाए। साथ ही उन्हें प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने कहा। इसके अलावा उन्होंने वृक्षारोपण पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी अधिकारी को समन्वय से कार्य करने व जिले के निवासियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर, उन्होंने पुलिस प्रशासन को शांति समिति की बैठकें नियमित रूप से करने और हर स्तर पर सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत कोसला के श्री कलेश्वर सूर्यवंशी को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान की। इसके साथ उन्होंने कलेक्टोरेक्ट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण भी किया।
बैठक में कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के चलायी जा रही विभिन्न नवाचारी कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी, जिनमें उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा, स्वस्थ जांजगीर-चांपा, दिव्यांगता जांच शिविर, संवाद कॉल सेंटर, घर पहुंच पेंशन योजना, बाल मूल्यांकन, रोजगार मेला, टीबी मुक्त अभियान, दस प्रणायाम, स्वच्छता श्रमदान, जाति प्रमाण पत्र शिविर, और राजस्व शिविर शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।