अनदेखाछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
कोंडागांव: कीचड़ में फंसा विकास, ग्रामीणों ने खुद उठाए हाथ
कोंडागांव, 12 अक्टूबर 2024: कोंडागांव के खुटडोबरा मार्ग पर कीचड़ और गड्ढों ने विकास को रोक दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं और सड़क मरम्मत का आश्वासन देते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं की अनदेखी की जाती है।
हालात इतने खराब हो गए हैं कि ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। मजबूर होकर ग्रामीणों ने खुद ही हाथ में औजार उठा लिए हैं और गड्ढों को पाटना शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि: “चुनाव के समय नेता हमारे घर आते हैं और रोड बनाने का वादा करते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद न तो सरपंच और न ही कोई नेता हमारी सुनता है। हमारी समस्याओं का समाधान करने के लिए हमने खुद ही ये कदम उठाया है।”