नारायणपुर में डीएड एवं बीएड संघ कोंडागांव का दौरा: 10 सूत्रीय मांगों पर चर्चा
कोंडागांव, 08 अक्टूबर 2024: छग डीएड एवं बीएड संघ कोंडागांव द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल नारायणपुर का दौरा किया, जिसमें प्रदेश सचिव ललित कुमार साहू, उपाध्यक्ष शालिनी खोब्रागड़े, प्रेम प्रकाश, कोषाध्यक्ष राकेश मरकाम, मीडिया प्रभारी किरण कुमार मंडावी, सचिव मुकेश राणा और सहसचिव भोजराज नेताम शामिल थे।
इस दौरे में, ललित कुमार साहू ने प्रशिक्षित युवा शिक्षकों से 10 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। प्रमुख मांगों में युक्तियुक्तिकरण, 33,000 शिक्षक भर्ती की आवश्यकता और 13 अक्टूबर को होने वाले महा आंदोलन 2.0 की रणनीति शामिल थी।
बैठक में नारायणपुर एवं अन्य जिलों के सैकड़ों प्रशिक्षित डीएड और बीएड युवा मौजूद रहे, जिन्होंने 21 सितंबर से जारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में समर्थन देने का आश्वासन दिया। यह पहल शिक्षकों के अधिकारों और उचित भर्ती प्रक्रियाओं की मांग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।