बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर उड़ा था और अचानक से पानी में जा गिरा फिलहाल पायलट और सभी जवान सुरक्षित हैं और उन्हे सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है हेलिकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए सामान लेकर उड़ा था यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई में हुआ है जब हेलिकॉप्टर नया गांव के वार्ड 13 में पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित हो गया और पानी में जा गिरा
बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हालात बदतर हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, आपदा की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से दो जिलों सीतामढ़ी एवं दरभंगा जिला में पानी से घिरे गांवों में सूखे राशन के पैकेट गिराये जा रहे हैं प्रभावित आबादी में से लगभग 2, 26,000 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ)/राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ तथा स्थानीय नावों के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है जिला प्रशासन द्वारा अन्य राहत की कार्रवाई की जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार बिहार मे 22 जिला बाढ़ से प्रभावित हो गया है मुजफ्फरपुर जिले में सेना के एक हेलीकॉप्टर की पानी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट की सूझबूझ की वजह से यहां एक बड़ा हादसा टल गया है. बताया जा रहा है कि औराई के बाढ़ ग्रस्त इलाके में इस हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. राहत सामग्री बांटने के दौरान ऐसी स्थिति बन गई. बाढ़ राहत पैकेट गिराने के क्रम में नया गांव, माधोपुर चौड़ी में हेलीकॉप्टर से एक जवान पहले नीचे गिरा. उसके बाद तेजी से हेलीकॉप्टर नीचे आया. इस क्रम में हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा में पेड़ की टहनी से सट गया. जिसके बाद चौपर के पिछले हिस्से में आग लग गई. जिसके बाद पायलट ने पानी में ही चौपर की आपातकालीन लैंडिंग करा दी.