स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छ रहने,स्वस्थ रहने किया जागरूक
जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत जिले नगर पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत में साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया है। इस दौरान रैली, रंगोली, मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषि प्राइवेट आईटीआई बनाहिल अकलतरा में एन.एस.एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर पकरिया( झूलन) में ईकाई द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से साफ-सफाई व वृक्षारोपण, रैली निकालकर लोगों को स्वच्छ रखने, स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रो. बी.के. पटेल जिला संगठक एन.एस.एस. ईकाई डॉ. राकेश सोनी, प्रो. शारदा शर्मा, प्रो. गायत्री यादव, प्रो.ओ.पी. सोनी, प्रो. संतोष कुमार, प्रो.साक्षी, प्रो.सेजल, प्रो.संध्या सिंह, प्रो. रश्मि, प्रो.अशोक पांडे, मनीष गंधर्व, सुनीता पांडे समस्त अध्यापकगण छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार शासकीय एम एम आर पीजी महाविद्यालय चांपा में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता जीवन का एक अनिवार्य घटक विषय पर परिचर्चा , कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी. एन. बंजारे कर रहे थे।