भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने प्रेस प्रतिनिधि द्वारा लगाए आरोपों को बताया बेबुनियाद व निराधार
एक पक्षीय रूप से पारित किए गए निंदा प्रस्ताव को लेकर प्रेसक्लब से की पुनः विवेचना की अपील
कोंडागांव, 25 सितंबर 2024: कोंडागांव भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय अटल सदन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रेस प्रतिनिधि दीपक वैष्णव द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताते हुए कहा कि वे भाजपा जिलाध्यक्ष पद का निर्वहन करने के साथ ही एक व्यापारी और ठेकेदार भी है। वर्षों पूर्व उनके द्वारा करवाये गए आश्रम निर्माण कार्य जो की फंड्स के अभाव में बंद हो गया था की रिपोर्टिंग करने के बाद प्रेस प्रतिनिधि द्वारा ह्वाट्सऐप कॉल के माध्यम से हुज्जत किया गया। उक्त प्रेस प्रतिनिधि द्वारा स्वयं ही मीडिया ट्रायल करते हुए बिना किसी जांच के मुझपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है कहते तथ्यहीन व मनगढ़त खबर वायरल कर दी। इस पर जिला प्रेस क्लब द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद मेरे ख़िलाफ़ एकपक्षीय रूप से पारित किए गए निंदा प्रस्ताव को न स्वीकारते हुए मै सभी मीडिया के प्रतिनिधियों और पत्रकार जगत से पुनः विवेचना की अपील करता हूँ। भाजपा ने पत्रकारों के हित में हमेशा सड़क से लेकर संसद तक आवाज़ उठाई है। आपातकाल के दमनात्मक चक्र की बात हो या कांग्रेस के शासन काल में पत्रकारों पर हुए अत्याचारों की, भाजपा हमेशा पत्रकार जगत से कंधा से कंधा मिलाकर चली है। भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष होने के नाते व्यक्तिगत छवि को बनाए रखने के साथ ही मुझपर पार्टी की गरिमा को बरकरार रखने का भी दायित्व है। किंतु इस घटना से मैं मानसिक रूप से ख़ुद को प्रताड़ित और आहत महसूस कर रहा हूँ। मेरे साथ पार्टी की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया है।