छत्तीसगढ़

आउ नई सहबो मोदी के गारंटी ले के रहिबो, 27 सितम्बर को ‘कलम बन्द काम बंद’ हड़ताल पर रहेंगे सभी कर्मचारी

पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में मोदी के गारंटी को लागू करने प्रांतीय निर्णय अनुसार महंगाई भत्ता,गृह भाड़ा भत्ता सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज फेडरेशन पामगढ़ तहसील संयोजक मनोज यादव , नरेन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश तृ. व.शा. कर्मचारी संघ एवं ब्लॉक अध्यक्ष असीम थवाईत और शैक्षिक समन्वयक संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती निधिलता जायसवाल के नेतृत्व में विकास खंड मुख्यालय पामगढ़ के शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद कार्यालय, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, संकुल केन्द्र सहित सभी कार्यालयों में 27 सितम्बर को ‘कलम बन्द काम बंद’ हड़ताल फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आयोजित है इसी सन्देश को हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी में पहुचाने एवं समर्थन जुटाने के लिए भ्रमण किया गया जिसमे सभी विभागों के द्वारा 27 सितम्बर को सामूहिक अवकाश में रहने एवं आयोजित हड़ताल का समर्थन किया इस अवसर पर ब्लॉक के फेडरेशन से संबद्ध संघ के ब्लॉक अध्यक्षों ने भी सहभागिता निभाते हुए सभी कार्यालयों में भ्रमण कर उक्त दिवस को अवकाश लेकर हड़ताल में जाने का अपील किया।
ततपश्चात दोपहर 2 बजे से कृषि विभाग सभागार में विकास खंड स्तरीय समीक्षा बैठक की गई जिसमें प्रमुख अभ्यागत फेडरेशन के जिला संयोजक श्री विश्वनाथ सिंह परिहार जी,जिला महासचिव श्री अर्जुन सिंह छत्रीय, राजपत्रित कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. व्ही के.पैगवार,जांजगीर तहसील संयोजक हरीश गोपाल, भुवनेश्वर देवांगन जी, पशु चिकित्सा संघ के टी.के.टंडन उपस्थित हुये। इन सभी ने बैठक को सम्बोधित किया और कर्मचारियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कर्मचारियों के मागो को अगर समय पर सरकार द्वारा हमारी मांगों को नही पूरा किया गया तो आगामी व्यापक स्तर पर आंदोलन करने का संकल्प लिया जाएगा।

इस मौके पर सभी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने एक मंच पर एकत्रित होकर अपना समर्थन दिया और उपस्थित रहे उनमे सत्येंद्र चंदेल, भूपेंद्र सिंह, सुमनलता यादव, अजय मधुकर, मनमोहन अनन्त, रोशन खरे, खमेश्वर बंजारे, टेकराम कुर्रे,लेखन आजाद,विक्रांत धीवर,योगी कश्यप,सुनीता राय, राजकुमारी साहू, मिना पाटले, उषा बंजारे, महेन्द्र कुमार साहू, बीरेंद्र कश्यप, खमेश्वर बंजारे, चंद्रमोहन तिवारी, हिमांशु यादव, भूपति राव, राहुल शर्मा, आर.जी.भारद्वाज, महेंद्र साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!